Sunday, 25 August 2013

'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पहले दिन ही तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड - Ramswroop Meena



शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने फिल्म से पहले और फिल्म के एक पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस के अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

'चेन्नई एक्सप्रेस' की गाड़ी इतनी तेज भागी की '3 इडियट्स', 'एक था टाइगर', 'भाग मिल्खा भाग' इन सभी को पीछे छोड़ दिया। शुक्रवार को चेन्नई एक्सप्रेस ने 33.12 करोड़ रुपये कमाए। ये आंकड़ां आज तक किसी और फिल्म ने नहीं छुआ। इससे पहले सलमान खान की 'एक था टाइगर' ने पहले दिन 32.93 करोड़ रुपये कमाए थे।

गौरतलब है कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने रिलीज होने से पहले ही एक रिकॉर्ड बना डाला था। 'चेन्नई एक्सप्रेस' पेड प्रीव्यू से बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। गुरुवार को किए गए पेड प्रीव्यू में इस फिल्म ने 6.75 करोड़ रुपये कमाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड आमिर खान की फिल्म '3 इडियट्स' के नाम था, जिसने पेड प्रीव्यू से 2.75 करोड़ रुपये कमाए थे।

भारत ही नहीं, विदेशों में भी 'चेन्नई एक्सप्रेस' का पेड प्रीव्यू फिल्म के लिए बढि़या कलेक्शन लेकर आया। ब्रिटेन में पेड प्रीव्यू के लिए सिर्फ रात का शो रखा गया था और वहां 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने 1.42 लाख यूरो कमाकर 'माई नेम इज खान', 'कभी अलविदा न कहना', '3 इडियट्स' और 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड तोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी फिल्म ने पेड प्रीव्यू से अच्छी कमाई की।

वैसे पेड प्रीव्यू की बढि़या कलेक्शन फिल्म की सफलता की गारंटी नहीं देती। रितिक रोशन की 'काइट्स' इसका बढि़या उदाहरण है, जिसने पेड प्रीव्यू से 1.75 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन बाद में फिल्म नहीं चली।
Ramswroop Meena
www.facebook.com/rsmeenamotipura

No comments:

Post a Comment