Monday, 25 June 2012

दोस्तों [प्री-लॉन्च मेम्बर्स], आइये जानें, "वाज्ज़ब" से प्रोफिट शेयरिंग इनकम किस पेमेंट ऑप्शन से कैसे लेनी चाहिए? 

बैंक वायर:

फंड सीधे आपके अकाउंट में आता है
अलग अलग देशों के अलग अलग बैंकों के अपने अपने सर्विस चार्ज हैं, उनके बारे में आप खुद अपने बैंक से जानें. और ये चार्ज आपकी इनकम में से तुरंत काट लिए जाते हैं.
जब आपके अकाउंट में पैसा आता है, तो उसे आपकी मासिक आय माना जाता है.
आपकी अपनी सरकार, इस पर टैक्स लगाती है, जो 10 से 40% हो सकता है.
आप किस देश में हैं, इस कारण आपको इसके द्वारा इनकम प्राप्त करने में 3 से 14 दिन लग सकते हैं.

चैक:
इसके चार्ज और ज्यादा होते हैं.
चूँकि यह विदेशी चैक होगा, इसलिए इसको क्लियर होने में 2 हफ्ते से लेकर 2 महीने तक लग सकते हैं.
बाकी बाते बैंक-वायर जैसी ही हैं.

पेमेंट प्रोसेसर्स: PayPal,AlertPay[Payza],Western Union etc.
यहाँ भी मनी ट्रांसफर का चार्ज लगना निश्चित है.
यहाँ आपको अपना फंड ऑनलाइन मिलता है.
अगर आपको नकदी चाहिए तो आपको इसे अपने बैंक अकाउंट में लेना होगा, जिसमें ये प्रोसेसर्स अपना कमीशन भी काटेंगे. इसके अलावा हर देश का अपना अपना 10 से 40% टैक्स भी.

डेबिट कार्ड:
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में सिर्फ एक ही अंतर है, कि बिना उस समय सोचे समझे आप क्रेडिट कार्ड से खर्च कर सकते हैं, यानि उधारी का खर्च जिसमें बाद में चुकाना होता है. जबकि डेबिट कार्ड से खर्च करते समय उसमें कम से कम उतनी रकम होनी चाहिए.
वाज्ज़ब डेबिट कार्ड:
वाज्ज़ब डेबिट कार्ड यानि आप उस बैंक में अकाउंट खोलने जा रहे हो, जो आपके देश में नहीं है.(Off Shore Banking) 
यह एक वास्तविक बैंक है, जिसमें आपका पैसा आपके देश से बाहर पड़ा है, इसलिए इस पर आपकी सर्कार टैक्स नहीं लगा सकती.
डेबिट कार्ड के चार्ज बहुत ही कम होते हैं.
डेबिट कार्ड बहुत सुरक्षित होते हैं, और इनको इस्तेमाल करने के लिए आपने इनको ऑनलाइन एक्टिवेट करना होता है.
यह आपको डाक/कोरियर से भेजा जाता है.
डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन व् ऑफलाइन खरीददारी भी कर सकते हैं, नकदी निकल सकते हैं, अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. डेबिट कार्ड पर मास्टर-कार्ड का लोगो होगा, जिससे कि आप किसी भी ATM मशीन से नकदी निकाल सकते हैं, और उस समय की रेट के अनुसार $ आपके देश की करेंसी में परिवर्तित होकर आपको मिल जायेंगे. अगर आपके कार्ड में बैलेंस है तो आप उससे घर, कार जैसे मोटे खर्च भी कार सकते हैं.
किन्तु ध्यान रहे...

जब भी आप डेबिट कार्ड को अपने देश में इस्तेमाल करेंगे, आपको अपनी सरकार को टैक्स देना होगा. जब तक आपका पैसा आपके कार्ड में होगा तब तक तो नहीं, पर उसको निकलने और खर्च करने पर टैक्स लगेगा.
ये सब जानकारियां आपको मदद करेंगीं यह चुनने में कि आप अपनी इनकम किस माध्यम से लेना चाहेंगे?
व्यक्तिगत रूप से मैंने तो "वाज्ज़ब डेबिट कार्ड" को ही चुना है.
अभी ही तुरंत http://www.wazzub.com/index.php?page=polls पर जाइये और वोट कीजिये कि आप किस माध्यम को ज्यादा पसंद करते हैं. [यह केवल 24 घंटे के लिए ही खुला है]

वाज्ज़ब & परफेक्ट इन्टरनेट क्या है? नए लोग, जो पहली बार, इसके बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं >>>> यहाँ क्लिक करें

और जो पहले से ही वाज्ज़ब परिवार के सदस्य हैं, ताज़ा जानकारी के लिए, वो आगे पढ़ें...


वाज्ज़ब परिवार के प्रिय सदस्यों,
सभी प्री-लॉन्च मेम्बरों के लिए अब है, हर हफ्ते वेबिनार [प्रत्येक गुरुवार], जिसे अटैंड करना उनके लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि वे सभी ख़ास यानि V.I.P. मेंबर हैं। इनके लिए एक और खास बात यह है कि इसको अटैंड करने के लिए उनको परफेक्ट इन्टरनेट के MY PROFILE वाले सेक्शन में पूरी जानकारी सहित उनका पासवर्ड मिलेगा, जिसे भूल से भी किसी और को ना बताएं। इसके अलावा कम्यूनिटी पेज पर भी है आपके लिए V.I.P.रूम, जिसका पासवर्ड भी परफेक्ट इन्टरनेट के MY PROFILE वाले सेक्शन में है।

इसके अगले दिन, सभी के लिए भी, अब है हर हफ्ते वेबिनार [प्रत्येक शुक्रवार].


और यह देखिये, अब आप अपने परफेक्ट पेज पर ताज़ा न्यूज़ भी देख सकते हैं, चाहें तो हिंदी में भी... यह देखिये, मैनें "दैनिक भास्कर" और "दैनिक जागरण" की हैड-लाइंस को सेट कर दिया।


आप भी चाहें तो यहाँ से सेट कर लीजिये...
http://www.newsrack.in/extras/known-indian-feeds

यहाँ से अपने पसंद के लिंक को कॉपी कीजिये और "MY PROFILE" में जाकर UPDATE NEWS FEEDS [RSS] के बॉक्स में पेस्ट कर दीजिये और SAVE का बटन दबा दीजिये.




लोग मुझसे पूछते हैं कि "वाज्ज़ब" से इनकम कब आएगी?? पर यह पूछने से पहले उनको सबसे पहले खुद से यह पूछना चाहिए कि "वाज्ज़ब" [परफेक्ट इन्टरनेट] को TOP पर लाने के लिए उन्होंने क्या किया है? यह सच्चाई है कि कई लोगों ने आज तक परफेक्ट इन्टरनेट को एक बार भी खोल कर नहीं देखा और पूछते हैं कि क्या सच में "वाज्ज़ब" से पैसा आएगा?


ये सारे सवाल पूछने से पहले यह करते तो ज्यादा अच्छा होता.... "वाह!! आज मैंने दिन-भर में लगभग 35 साइट्स खोलीं और उन सभी पर में परफेक्ट इन्टरनेट से सर्च करके ही गया और अपने 20 दोस्तों को भी इसके बारे में बताया।"


निचोड़ यह है दोस्तों, कि परफेक्ट इन्टरनेट पर जितना ज्यादा ट्राफिक होगा, उतना प्रोफिट वाज्ज़ब को होगा और तभी तो इनकम होगी।

Sunday, 17 June 2012

My Life Bigest Project 

Me Redy  This Project Bigest in Done  Time For  After15 Year's . AAj se Start this prtoject This Project Change My Life . This Project 1 Croore Rupees- 5 Croore Rupees . Done 




My This Project Has Sucsess ................Hurrey .....................Hey ,,,,,,,,,,GOD Plz.



Jai Shree Shayam ..........................................




Kahaani
Made on a shoestring budget of Rs. 8 crore, ‘Kahaani’ went to rake Rs. 78 crores at the Box Office. Brilliantly handled by director Sujay Ghosh and stupendous performance by Vidya Balan, ‘Kahaani’ is an intelligent thriller which explores themes of feminism and motherhood in a predominantly male-dominated Indian society.








Tere Bin Laden
Declared an average grosser at the Box Office, ‘Tere Bin Laden’ was made at a budget of Rs. 5.8 crore and it went on to garner Rs. 15 crore net. The film didn’t boost any mega star cast, but it won audience’s heart by its smart script and some smart acting by debutant actors Pradhuman Singh and Pakistani actor Ali Zafar. The film was a spoof on Osama Bin Laden, as well as a comic satire on America`s war against terror and the realities of the post-9/11 world.








Phas Gaye Re Obama
This is another small film with a big idea. Made on a humble budget of Rs 3 crore, ‘Phas Gaye Re Obama’ offered the much-needed comic relief with well-sketched out (and multiple) characters. The film, which got appreciated by every critic in the town, was set against the backdrop of global recession that originated in USA




Tanu Weds Manu
Tanu weds Manu was funny, light romantic comedy with the right amount of drama, action and one-liners. Even though the audience had a clear idea on how the movie will end, it still kept the audience engrossed, entertained and amused for the entire running time. As the budget of ‘Tanu Weds Manu’ was Rs. 11 crore and the first week’s share was about Rs. 10 crore, the producers and distributors of the film started making profits from the second week itself. The satellite rights of the film were also sold at an attractive price of Rs. 7.5 crore.









No One Killed Jessica
Made at just Rs. 9 crore, NOKJ garnered Rs. 49 crore at the BO. Inspired by the real life murder of Jessica Lal, ‘No One Killed Jessica’ received positive reviews from critics. The film recovered its cost before release through satellite and music rights.










करना क्या है?

सबसे पहले इस ब्लॉग को पूरा पढ़ लीजिये आखिर तक, और हाँ प्रत्येक विडियो भी देखनी ज़रूरी है, इससे आप "वाज्ज़ब' के बारे में गहराई से जान लेंगे. जितनी ज्यादा जानकारी होगी उतना बड़ा आपका ग्रुप होगा, यानि उतनी बड़ी इनकम.

अब आप इस लिंक को क्लिक कीजिये:
JOIN FREE ! JOIN FREE ! JOIN FREE ! JOIN FREE !
कृपया इस लिंक को क्लिक कीजिये:-

http://www.myperfectinternet.com/?refid=019d3abc

8003378073
अपना विवरण भर दीजिये,
आपके इ-मेल पर VERIFICATION के लिए लिंक आएगा, उसे क्लिक कीजिये.
उसको क्लिक करते ही आपके ईमेल पर आपकी लोगिन की DETAILS आयेंगीं.
लोगिन करने के लिए आप फिर से मेरे लिंक को क्लिक करें, जो पेज खुलेगा, उस पर सीधे हाथ पर कोने में "चाभी" [KEY] का निशान नज़र आएगा, उस पर क्लिक करके अपना ईमेल व् पासवर्ड डाल दीजिये.
लोगिन करने के बाद अन्दर आपको आपका लिंक मिल जायेगा.
अब आप अपने लिंक को कॉपी कर लीजिये और उसे कहीं पर paste करके save कर लीजिये.
अब इस ब्लॉग से हिंदी में "वाज्ज़ब" की जानकारी कॉपी करके अपने ई-मेल में पेस्ट कर दीजिये, और मेरे लिंक के स्थान पर अपना लिंक व अपना नाम, मोबाईल नंबर आदि डालकर अपने जानने वाले सभी लोगों को भेज दीजिये.
http://www.myperfectinternet.com/?refid=019d3abc

Thursday, 14 June 2012

वाज्ज़ब & परफेक्ट इन्टरनेट क्या है? 
जानने के लिए>>

और जो पहले से ही वाज्ज़ब परिवार के सदस्य हैं, ताज़ा जानकारी के 

लिए, वो आगे पढ़ें...


"वाज्ज़ब" क्या है? 
What is "Wazzub"??? Click here [for English]

http://www.myperfectinternet.com/?refid=019d3abc 

.
जैसा कि आप जानते हैं, "गूगल"/ "फेसबुक" / "ट्विट्टर"  पर हर वो व्यक्ति रोज़ आता है, जो 'इंटरनेट' इस्तेमाल करता है, यानि पूरी दुनिया का इंटरनेट ट्रॅफिक रोज़ यहाँ आता है, इसलिए दुनिया का सबसे ज़्यादा 'एड' [प्रचार] का फ़ायदा इनको मिलता है. इनको इस मुकाम तक पहुँचने में कई साल लगे. चूँकि, हम सब [इन्टरनेट इस्तेमाल करने वालों] की वजह से ये अथाह पैसा कमाते हैं, और बदले में हमें इ-मेल, सर्च-इंजन, ब्लॉग, सोशल नेटवर्किंग की सेवाएँ मुफ्त देते हैं.
"WAZZUB" आपका नया 'गूगल + फेसबुक + ट्विट्टर इत्यादि' है, जो आपको वो सब तो देगा जो आप इनसे पाते हैं, साथ ही आपको हर महीने, जिंदगी-भर, एक इनकम भी देगा, जो आपके अपने प्रयासों से आप अपने लिए यहाँ तैयार करते हैं. 
वो, कैसे? आइये, समझें.... 
"वाज्ज़ब" की नींव 2007 में पड़ी, अब तक 2 मिलियन डालर खर्च हो चुके हैं... इसे बस अब "इन्टरनेट" के ट्राफिक की ज़रूरत है.... 
"वाज्ज़ब" ने अपने बारे में दुनिया को बताने का एक शानदार प्लान हाल ही में यानि जनवरी में घोषित किया है.  उसने कहा कि जो रुपया हम ADVERTISEMENT [प्रचार] में खर्च करते, वो वहां खर्च न करके, आपको देंगे.
आप हमें "फ्री" ज्वाइन कीजिये और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को इस बारे में बताकर ज्वाइन करवाएं. यह काम आपको आज ही शुरू करके 1 अगस्त 2012 तक करना है, [उस दिन हमारा "लांच" होगा]. उस दिन तक आपका जितना बड़ा ग्रुप होगा उससे आपका हर महीने का "प्रोफिट-शरिंग" [लाभांश], डील पॉइंट के रूप में मिलेगा. डील पॉइंट्स  से आप सब कुछ  खरीद सकते हैं, बिना और कुछ भी खर्च किये और सब-कुछ केवल डील पॉइंट्स से ही। 


करना क्या है? 


सबसे पहले इस ब्लॉग को पूरा पढ़ लीजिये आखिर तक, और हाँ प्रत्येक विडियो भी देखनी ज़रूरी है, इससे आप "वाज्ज़ब' के बारे में गहराई से जान लेंगे. जितनी ज्यादा जानकारी होगी उतना बड़ा आपका ग्रुप होगा, यानि उतनी बड़ी इनकम.


अब आप इस लिंक को क्लिक कीजिये:
http://www.myperfectinternet.com/?refid=019d3abc 
अब जो पेज खुला है, उस पर लाल रंग का एक बटन है, JOIN NOW का, उस पर क्लिक  करके ज्वाइन कर लीजिये।


अपना विवरण भर दीजिये,
परफेक्ट इन्टरनेट के  मेरे इसी लिंक  पर जाकर हरे बटन पर लोगिन पर क्लिक करके अपना ईमेल व् पासवर्ड डाल दीजिये.
लोगिन करने के बाद अन्दर आपको आपका लिंक मिल जायेगा.
अब आप अपने लिंक को कॉपी कर लीजिये और उसे कहीं पर paste करके save कर लीजिये.
अब इस ब्लॉग से हिंदी में "वाज्ज़ब" की जानकारी कॉपी करके अपने ई-मेल में पेस्ट कर दीजिये, और मेरे लिंक के स्थान पर अपना लिंक व अपना नाम, मोबाईल नंबर आदि डालकर अपने जानने वाले सभी लोगों को भेज दीजिये.
अगर English में जानकारी भेजनी हो तो www.heywazzub.blogspot.com से ले लीजिये.


WAZZUB ने एक वीडियो दिया है, इसे देखिए और इसकी मदद से आप ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को WAZZUB को नज़दीक से दिखा पाएँगे :http://www.youtube.com/watch?v=3pTzOEqVAos
इस विडिओ के आखिरी हिस्से में बताया गया है कि 13 अप्रेल के बाद ज्वाइन होने वाले लोगों के लिए कमाई के रूप में डील-पॉइंट्स मिलेंगे. "डील-पॉइंट्स" के बारे में जानने के लिए भी यह विडिओ ज़रूर देखें. 


"वाज्ज़ब" से सभी Pre-launch members को पहली इनकम 15th JULY 2012 से आनी शुरू होगी जो हर महीने, जिंदगीभर आती रहेगी. जिनकी छोटी इनकम होगी उनको PAYPAL, ALERT-PAY, SOLID TRUST PAY आदि से भुगतान होगा और बड़ी इनकम वालों को CHECK / BANK-WIRE के माध्यम से.


$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$$

दोस्तों, हमारे ज़्यादातर दोस्त, जो कई घोटालों के शिकार होकर अपना मेहनत से कमाया हुआ पैसा खो चुके हैं, उन दोस्तों को जब कोई "WAZZUB" के बारे में बताता है तो वो कहते हैं कि पैसा लगाकर भी नहीं कमा पाए, तो बिना पैसा लगाए कमाना तो असंभव है.... उनको विश्वास ही नहीं होता कि क्या ऐसा भी संभव है कि "फ्री" जाय्न करके और कराके क्या हर महीने, जिंदगी भर इनकम कमाई जा सकती है?????? जी हाँ, दोस्तों, यह बिल्कुल संभव है. कैसे??? आइए, इसको समझें...... 
ज्यादातर कंपनियों को ज्वाइन करने के लिए हमें जोइनिंग-फीस देनी होती है. इसका सीधा मतलब यह है कि हमारे पैसे से हमारे उपरवाले को इनकम दी जाती है और हमें मिलती है हमसे नीचे वाले की जोइनिंग फीस से. कहने का मतलब है कि वहां वास्तविक बिजनेस कुछ नहीं होता, और एक का पैसा दूसरे को देकर चैन चलती है..चैन रुकते ही सब ख़त्म !!!  अब आइये यहाँ कि बात करते हैं......"वाज्ज़ब" आपको देगा अपने वास्तविक बिजनेस से कमाई हुई आय में से, सिर्फ तभी जब आप काम करेंगे..."फ्री" ज्वाइन करके 13अप्रेल तक काम करना है

दोस्तों, आए दिन लोग नये-नये प्लान लेके आते हैं, कुछ दिन बाद वो प्लान भी गायब और वो लोग भी. प्लान तो गायब हो जाते हैं पर वही लोग नया मुखौटा लगाकर फिर कोई नया प्लान लेकर प्रकट होते हैं. पर अब उनका यह धंधा काफ़ी मंदा हो चला है. आज लोगों ने यह पूछना शुरू कर दिया है, कि भई यह बताओ कि आपकी कंपनी करती क्या है? और जो कुछ करती है, उससे प्रॉफिट कितना आता है? इन सवालों को सुनके कोई इधर-उधर झाँकने लगे तो उनको तुरंत अलविदा ही कह देना चाहिए.

जी हाँ दोस्तों, नेटवर्क का यही मतलब होता है कि "वर्क" करके "नेट" [नेटवर्क] बनाना, तो फिर इसमें जाय्निंग अमाउंट की क्या आवश्यकता है?
इसलिए दोस्तों, कोई भी भाई अगर आपसे जाय्निंग अमाउंट माँगता है तो यह समझ लीजिएगा कि यह कंपनी केवल तब तक ही चलने वाली है, जब तक लोग जाय्न होते रहेंगे. सब कुछ समझ ही गये?
"वाज़्ज़ब" ने लाखों $ खर्च किए [जो नज़र ही आ रहा है, लाखों लोगों का डाटा महँगे सर्वर पर ही संभव है], और यह भी तय है कि कभी भी किसी से भी एक पैसा भी नहीं लेना [जाय्निंग हमेशा फ्री रहेगी]. तो यह सिद्ध होता है कि "वाज़्ज़ब" को अपने "बिज्नस मॉडल" पर पूरा यकीन है और बिज्नस मॉडल सबसे शक्तिशाली है और 15th JULY से $$$$$$$$$$$ उगलने वाला है.




दोस्तों, यह है 31 जनवरी 2012 को हुवे WAZZUB के दूसरे वेबिनार का वीडियो, ज़रूर देखें:
http://www.youtube.com/watch?v=mhul3GHxeNE






प्रिय "वाज़ब" परिवार, कुछ लोगों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है, कि हमारा यह 'बिजनेस मॉडल' कैसे??? इनकम पैदा करेगा व लोगों में बाँटेगा? सामान्यतया ये कुछ सवाल हैं जिनके जवाब सभी जानना चाहते हैं.


"वाज़ब" का बिजनेस मॉडल 
या
इंटरनेट से कैसे पैसा कमाएँ? 

प्रिय "वाज़ब" परिवार, 
कुछ लोगों को विश्वास ही नहीं हो पा रहा है, कि हमारा यह 'बिजनेस मॉडल' कैसे??? इनकम पैदा करेगा व लोगों में बाँटेगा? सामान्यतया ये कुछ सवाल हैं जिनके जवाब सभी जानना चाहते हैं.

1-बिना कोई पैसा माँगे, "वाज़ब", सभी प्री-लॉंच मेंबरों को कैसे लाभ बाँटेगा, जबकि लॉंच के बाद उनको कोई काम भी नहीं करना?
"वाज़ब" दुनिया का पहला 'फ्री' प्रॉफिट शेरिंग प्रोग्राम है. बजाए की वो लॉंच के बाद खुद को प्रोमोट करने के लिए ढेर सारे डॉलर खर्च करे, उसने अपने लाभ को अपने प्री-लॉंच मेंबरों को देना ज़्यादा उचित माना है. बस उनको दो बातों का ध्यान रखना है...एक तो यह कि उसके अपने 'वाज़ब-ग्रुप' में कम से कम तीन मेंबर हों, और दूसरा, वो लॉंच के बाद अपना व अपनी टीम का होम-पेज सेट करें व करवाएँ रखें. 
"वाज़ब" अपने लाभ का आधा अपने प्री-लॉंच मेंबरों में बाँटेगा. लाभ कम तो कम, ज़्यादा, तो ज़्यादा बाँटेगा.
और ज़्यादा लाभ हुआ तो उतना ही ज़्यादा बाँटेगा. वाज़ब को अपने कम लाभ पर ज़्यादा बाँटने का भार भी नहीं है.
ज़्यादातर बिजनेसों में यह होता है कि मेंबरों को हर महीने अपनी इनकम लेने के लिए मेंबरशिप फीस देनी होती है या हर महीने कुछ खर्च करना या खरीदना पड़ता है. और टॉप-लीडर पैसा बनाते हैं, अपनी डाउन-लाइन के पैसों से, ना कि किसी "वास्तविक-बिजनेस" से.
वाज़ब एकदम अलग है. यहाँ ऐसी कोई ज़बरदस्ती नहीं है. यहाँ सिर्फ़ वाज़ब का होम-पेज सेट करना होगा, बस ! वैसे ही जैसे कि आप गूगल का सर्च इंजन काम में लेते हैं, या फ्री का फेसबुक का अकाउंट खोलते हैं.
वाज़ब अपने वास्तविक बिजनेस से कमाकर अपने मेंबरों को अपने लाभ का आधा बाँटेगा. यह कमाई होगी अपने मेंबरों के होम-पेज पर लगने वाले एड [प्रचारों] से, ठीक वैसे ही जैसे बाकी अन्य कई वेब-साइटों की तरह. सारे प्री-लॉंच मेंबर चाहेंगे कि ज़्यादा से ज़्यादा लोग जुड़ें और वाज़ब की फ्री सर्विस काम में लें ताकि उनकी आय बढ़े. वो लॉंच के बाद भी 'वाज़ब' को फैलाने से नहीं रुकने वाले. वाज़ब जितना ज़्यादा फैलता जाएगा, उनकी आय बढ़ती जाएगी.
2- एक़ करोड़ प्री-लॉंच मेंबरों के जुड़ने के बाद भी कोई समस्या नहीं होगी, क्यों?
विश्व में आज 200 करोड़ से भी ज़्यादा लोग इंटरनेट पर हैं. बड़े खिलाड़ी जैसे गूगल व फेसबुक पर हर महीने 100 करोड़ लोग ही आते हैं. 'वाज़ब' की आधारभूत गणना [1$ लाभ प्रति $ फॅक्टर] इस आधार पर है: 10 X प्रत्येक प्री-लॉंच मेंबर.
यदि प्री-लॉंच में हमारे 1 करोड़ मेंबर होते हैं तो हमारा लक्ष्य होगा कि हम हर महीने 10 करोड़ नये लोगों तक पहुँचें, जो केवल 5% होगा उन लोगों का जो इंटरनेट पर हैं तथा बड़े खिलाड़ियों की तुलना में बहुत ही कम. यानि यह तब भी संभव है जब 95% इंटरनेट उपभोक्ताओं ने वाज़ब के बारे में अभी सुना ही ना हो. और यह भी निश्चित है कि इस संख्या तक पहुँचना कठिन है तो संभव भी है, जब 1 करोड़ प्री-लॉंच मेंबरों की फ़ौज़ हो
3- जो लोग प्री-लॉंच ख़त्म होते समय जुड़ेंगे, उनके लिए भी इनकम का कोई चांस है?
कुछ लोग कहते हैं कि यह सही नहीं है, कुछ पिरामिड कहते हैं, जब प्री-लॉंच की बात होती है. उनका कहना है कि जो लोग प्री-लॉंच के आख़िर में जुड़ेंगे और जिनका अपना 3 लोगों का ग्रुप भी नहीं बन पाएगा, ऐसे बहुत से लोग होंगे, उनका क्या?
पर इसका भी जवाब है. उन लोगों के पास प्री-लॉंच के बंद होने के बाद 3 हफ्ते का समय होगा ताकि वे अपना $ फॅक्टर [कम से कम 3$ फॅक्टर] बढ़ा सकें. यानि प्री-लॉंच के ख़त्म होने के बाद नये मेंबर तो नहीं बन सकेंगे पर, $ फॅक्टर बढ़ाने का यह समय मिलेगा.
और ज़रा सोचो कि इन 3 हफ्तों में कितने नये लोग और जुड़ेंगे जब उनको "वाज़ब" के नये होम-पेज के साथ इस बारे में बताया जाएगा. ये 3हफ्ते आपको अपनी इनकम को और ज़्यादा करने का आख़िरी मौका होगा. अब आप ही बताओ कि साफ-सुथरा मौका है कि नहीं, या क्या इससे भी ज़्यादा साफ-सुथरा सिस्टम सुना है कि कहीं है?
4- लॉंच के बाद 1$ प्रति $ फॅक्टर मिलेगा, इसकी वास्तविकता कितनी है?
ईमानदारी से कहा जाए तो अप्रेल में इतना होना शायद संभव ना हो. हम अपना 'बीटा' लॉंच 13अप्रेल को , जिसमें की तरह की समस्याएँ होंगीं, जिनको ठीक किया जाएगा. मई व जून हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे, जिसमें हम अपने सिस्टम को अच्छा तो करेंगे ही, साथ ही साथ अपने उपभोक्ताओं की चाहत की कई चीज़ें और जोड़ेंगे. जुलाई को हम मान रहे हैं कि हम 1$ प्रति $ फॅक्टर पर पहुँच जाएँगे.
आइए अब थोड़ा और भविष्य में झाँकें. यह भी होगा कि अगर उनके उपयोग की होगी तो ज़्यादा से ज़्यादा मेंबर हमारी वेबसाइट को अपना 'होम-पेज' के रूप में सेट कर लेंगे... पर इसकी सीमा? 10करोड़? 20करोड़? 50करोड़? 100करोड़?

आइए एक उदाहरण से इसे समझते हैं कि वाज़ब के 50लाख प्री-लॉंच मेंबर हैं और 5 साल बाद 50 करोड़ लोग हमारी सेवाएँ इस्तेमाल कर रहे होंगे. यानि उस समय 1$ फॅक्टर 10$ के बराबर होगा. यानि कोई प्री-लॉंच मेंबर ने कम से कम वाला 3$ फॅक्टर का आँकड़ा भी पार कर लिया होगा तो वो उस समय 30$ हर माह पा रहा होगा. [यानि उसने इतना किया कि वो प्री-लॉंच में केवल 3लोगों को ही वाज़ब में ला सका था, 5 साल पहले] यह भी हो सकता है कि हम वहाँ तक ना पहुँचें, पर कौन जानता है? गूगल व फेसबुक ने भी इसी तरह बहुत छोटे सेट-अप से शुरुआत की थी और आज बड़े खिलाड़ी बन गये. पर एक बात तय है कि उनमें से किसी ने भी लॉंच के पहले लाखों लोगों को इस तरह से अपनी तरफ नहीं खींचा.
5- लाखों लोगों के पे-आउट हर महीने को "वाज़ब" कैसे हैंडल करेगा?
वाज़ब अपने मेंबरों के लिए पहले से ही प्रचलित ऑटोमॅटिक पेमेंट के तरीकों को ही इस्तेमाल करेगा. इन प्रचलित तरीकों के लिए सेकड़ों, हज़ारों या लाखों लोगों को ऑटो मॅटिक पे करना कोई बड़ी बात नहीं है.
6- लॉंच के बाद, कोई मेंबर क्यों जुड़ेगा, जबकि उसके कमाने की कोई संभावना नहीं है?
यही सवाल आप फेसबुक के लिए भी कर सकते हैं. क्यों रोज़ ज़्यादा से ज़्यादा लोग फेसबुक से जुड़ जाते हैं? जबकि वहाँ पहले से ही 80 करोड़ लोग हैं और इस साल के अंत तक 100 करोड़ हो जाएँगे.
और इनमें से किसी को भी फेसबुक से एक पैसा भी नहीं मिलने वाला है, पर फिर भी लोग जाय्न हो रहे हैं. क्यों? क्योंकि फेसबुक उनके लिए उपयोगी है.
वाज़ब भी अपने उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी होगा. सोचो:
अपने अपना इंटरनेट खोला और आप पाते हैं एक शानदार होम-पेज, आपकी रूचि के ताज़ा समाचार, आपके दोस्तों व रिश्तेदारों के संदेश, आपके लिए सबसे बढ़िया "डील्स", आपके पसंदीदा वेबसाइट के लिंक. सोचो कि आपके व्यक्तिगत होम-पेज को इस्तेमाल करने पर कई "बोनस" व "गिफ्ट्स"
'खास' व आपकी पसंदीदा वेबसाइट  http://www.myperfectinternet.com/?refid=019d3abc जिसका पेटेंट-पेंडिंग है.
अगर अब भी आप असहमत हैं, या कोई और अच्छा अवसर आपके पास है तो आपको शुभ-कामनाएँ.
और बाकी दोस्तों के लिए हम कहना चाहेंगे:

"वाज्ज़ब" के "होम-पेज" WWW.PERFECTINTER.NET के बारे में:
"वाज़ब" का होम पेज एक ऐसा नायाब पेज होगा जिसकी कोई तुलना नहीं हो सकती | " वाज़ब " का होम पेज एक आविष्कार है जिसके ऊपर 2007 से काम चल रहा है | आज तक पूरे वर्ल्ड में कोई एक ऐसा होम पेज नहीं बना जो एक आम आदमी को जीरो से हीरो बना सके , एक गरीब को करोड़पति बना दे ऐसा परफेक्ट इन्टरनेट होम पेज आज तक नहीं बना वो पेज बना रहा है " वाज़ब " तो इसकी तुलना इन्टरनेट बाज़ार में किसी और होम पेज से नहीं हो सकती.
" वाज़ब का होम पेज ही आपको कामयाब बनाएगा , यही पेज आपके व आपके परिवार के सपनो को पूरा करेगा , यही पेज आपको जीवन में खुशहाल करेगा | जो  वाज़ब  का होम पेज है वो भगवान् का प्रसाद है|
वाज़ब " का होम पेज नायाब कैसे है ?
1. " वाज़ब " की संरचना (Composition ) : इस पर होगा सिर्फ एक ही पेज पर गूगल + फेसबुक + TWITTER + याहू + गेम्स + वीडियो + खरीदारी + आपकी रूचि के ताज़ा समाचार + कम्युनिटी एरिया + डील्स और शौपिंग पेज + न्यूज़ और स्पोर्ट्स पेज+ म्यूजिक और विडियो पेज + मजबूत सर्च इंजन+ आपके दोस्तों व रिश्तेदारों के संदेश+ आपके पसंदीदा वेबसाइट के लिंक + होम-पेज को इस्तेमाल करने पर कई "बोनस" व "गिफ्ट्स" | WAZZUB का होम पेज अपने आप में एक अजूबा होगा एक ऐसा अजूबा जो पहले न किसी ने देखा होगा न सुना होगा
2. " वाज़ब " को यूज़ करने के फायदे : WAZZUB का होम पेज हर कोई इसलिए use करेगा क्योंकि उसे use करने पर उसको lifetime royalty income मिलेगा हर महिना| हर वो चीज़ WAZZUB में होगा जो अभी google, yahoo, facebook, twitter आदि sites में है और वो भी होगा जो इन sites में नहीं है जैसे की Dealpoints ! जब कोई भी member after launch WAZZUB की services को use करेगा तो उसे DealPoints मिलेंगे जो फ्री coupons में बदल जायेंगे जिससे फिर आप shopping, restaurants, vacations में उन फ्री coupons को इस्तेमाल कर सकेंगे|
3. " वाज़ब " को यूज़ करने की लागत : इन्टरनेट के बाज़ार में दूसरे होम पेज जैसे गूगल,याहू आदि की तरह " वाज़ब " के होम पेज का यूज़ भी बिलकुल फ्री होगा
4. " वाज़ब " के होम पेज और इन्टरनेट पर दूसरे होम पेज में अंतर : इन्टरनेट बाज़ार में जो होम पेज है उनकी तुलना में हमारे होम पेज में खास बात है की " वाज़ब " का होम पेज पेटेंट-पेंडिंग होम-पेज होगा मतलब ऐसा पेज जिसकी कोई नक़ल नहीं कर सकेगा | आज अगर हम 12 घंटे google या yahoo या facebook का पेज use करते है तो उसको use करने पर हमें कोई इनकम थोड़े ही मिलता है लेकिन WAZZUB देगा वो income सिर्फ अपना होम पेज use करने के बदले|



वाज़ब परिवार में आपका स्वागत है. आइए हम अपनी शक्ति को जगाएँ ! 

दिमाग़ में आपकी सफलता लिए हुए, 
आपकी "वाज़ब" टीम
Ramswroop Meena 8003378073










और हाँ दोस्तों, "वाज्ज़ब" की ताज़ा जानकारी के लिए "WAZZUB" यह "ओफिसियल ब्लॉग" देखते रहें: 


"वाज़्ज़ब" की सोशियल/कम्यूनिटी वेबसाइट पर अब आप तुरंत "वाज़्ज़ब" की सोशियल-साइट सीधे जाय्न कीजिए.. यानि बिना किसी के इन्वाइट किए हुए

Click here[यहाँ क्लिक करिए] : http://www.wazzub.com/happyhour.htm 



दिमाग़ में आपकी सफलता लिए हुए, 
आपकी "वाज़ब" टीम, wazzub.india:
Ramswroop Meena, 8003378073





2nd Wazzub WEBINAR video of 31st January:
http://www.youtube.com/watch?v=mhul3GHxeNE 
________________________________


"वाज्ज़ब" की आज  की ताज़ा updates: 
  • दोस्तों, 15Julai से "वाज्ज़ब" AlertPay, Paypal आदि के माध्यम से आपको इनकम देने लगेगा. आप बेफिक्र रहें, इनमें अकाउंट कैसे खोलना है और $ को भारतीय मुद्रा [रूपये] में बदल कर कैसे लेना है, इस बारे में मैं शीघ्र ही इस ब्लॉग में चित्रों सहित विस्तार से बताऊंगा, इसलिए यह ब्लॉग देखते रहिएगा. [यह तो आप जानते ही हैं कि मैनें "वाज्ज़ब" द्वारा दिए गए Paypal के $ को BANK OF BARODA अकाउंट में लिया हुआ है.]

वाह !!! क्या बात है !!! उछल पड़े हैं सभी !!! 

आप अपने परफेक्ट इन्टरनेट पर लोगिन कीजिये, 
MY GAMES पर

 क्लिक कीजिये और PRIZE MANIA में आप जीत सकते हैं, हर 15

 मिनिट में एक शानदार इनाम... विजेताओं की लिस्ट में आप इस 

तरह ढूंढ सकते हैं अपने आप को... आपका जो लिंक है वही आपका 

टिकट है... उदाहरण के लिए ... मेरा लिंक 

है...http://www.myperfectinternet.com/?refid=e1599 तो इसमें = 

के निशान के बाद है... e1599 , बस यही तो है, TicketID.







Wednesday, 13 June 2012

दोस्तों [प्री-लॉन्च मेम्बर्स], आइये जानें, "वाज्ज़ब" से प्रोफिट शेयरिंग इनकम किस पेमेंट ऑप्शन से कैसे लेनी चाहिए? 


बैंक वायर:

फंड सीधे आपके अकाउंट में आता है
अलग अलग देशों के अलग अलग बैंकों के अपने अपने सर्विस चार्ज हैं, उनके बारे में आप खुद अपने बैंक से जानें. और ये चार्ज आपकी इनकम में से तुरंत काट लिए जाते हैं.
जब आपके अकाउंट में पैसा आता है, तो उसे आपकी मासिक आय माना जाता है.
आपकी अपनी सरकार, इस पर टैक्स लगाती है, जो 10 से 40% हो सकता है.
आप किस देश में हैं, इस कारण आपको इसके द्वारा इनकम प्राप्त करने में 3 से 14 दिन लग सकते हैं.

चैक:
इसके चार्ज और ज्यादा होते हैं.
चूँकि यह विदेशी चैक होगा, इसलिए इसको क्लियर होने में 2 हफ्ते से लेकर 2 महीने तक लग सकते हैं.
बाकी बाते बैंक-वायर जैसी ही हैं.

पेमेंट प्रोसेसर्स: PayPal,AlertPay[Payza],Western Union etc.
यहाँ भी मनी ट्रांसफर का चार्ज लगना निश्चित है.
यहाँ आपको अपना फंड ऑनलाइन मिलता है.
अगर आपको नकदी चाहिए तो आपको इसे अपने बैंक अकाउंट में लेना होगा, जिसमें ये प्रोसेसर्स अपना कमीशन भी काटेंगे. इसके अलावा हर देश का अपना अपना 10 से 40% टैक्स भी.

डेबिट कार्ड:
डेबिट और क्रेडिट कार्ड में सिर्फ एक ही अंतर है, कि बिना उस समय सोचे समझे आप क्रेडिट कार्ड से खर्च कर सकते हैं, यानि उधारी का खर्च जिसमें बाद में चुकाना होता है. जबकि डेबिट कार्ड से खर्च करते समय उसमें कम से कम उतनी रकम होनी चाहिए.
वाज्ज़ब डेबिट कार्ड:
वाज्ज़ब डेबिट कार्ड यानि आप उस बैंक में अकाउंट खोलने जा रहे हो, जो आपके देश में नहीं है.(Off Shore Banking)
यह एक वास्तविक बैंक है, जिसमें आपका पैसा आपके देश से बाहर पड़ा है, इसलिए इस पर आपकी सर्कार टैक्स नहीं लगा सकती.
डेबिट कार्ड के चार्ज बहुत ही कम होते हैं.
डेबिट कार्ड बहुत सुरक्षित होते हैं, और इनको इस्तेमाल करने के लिए आपने इनको ऑनलाइन एक्टिवेट करना होता है.
यह आपको डाक/कोरियर से भेजा जाता है.
डेबिट कार्ड से आप ऑनलाइन व् ऑफलाइन खरीददारी भी कर सकते हैं, नकदी निकल सकते हैं, अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. डेबिट कार्ड पर मास्टर-कार्ड का लोगो होगा, जिससे कि आप किसी भी ATM मशीन से नकदी निकाल सकते हैं, और उस समय की रेट के अनुसार $ आपके देश की करेंसी में परिवर्तित होकर आपको मिल जायेंगे. अगर आपके कार्ड में बैलेंस है तो आप उससे घर, कार जैसे मोटे खर्च भी कार सकते हैं.
किन्तु ध्यान रहे...
जब भी आप डेबिट कार्ड को अपने देश में इस्तेमाल करेंगे, आपको अपनी सरकार को टैक्स देना होगा. जब तक आपका पैसा आपके कार्ड में होगा तब तक तो नहीं, पर उसको निकलने और खर्च करने पर टैक्स लगेगा.
ये सब जानकारियां आपको मदद करेंगीं यह चुनने में कि आप अपनी इनकम किस माध्यम से लेना चाहेंगे?
अभी ही तुरंत http://www.wazzub.com/index.php?page=polls पर जाइये और वोट कीजिये कि आप किस माध्यम को ज्यादा पसंद करते हैं. [यह केवल 24 घंटे के लिए ही खुला है]

Any Problam Plz Call Me Ramswroop Meena 8003378073

Tuesday, 12 June 2012


सोनिया 


इंदिरा गाँधी राजीव और सोनिया के शादी के सख्त खिलाफ थी ..फिर राजीव और सोनिया का विवाह हरबंश रॉय बच्चन और तेजी बच्चन ने अपने घर पर करवाया ..तेजी बच्चन ने सोनिया का कन्यादान किया ..
भारतीय संस्कृति मे कन्यादान करने वाली माँ का दर्जा जन्म देने वाली माँ से भी बड़ा माना गया है ..बाद मे बच्चन परिवार की राजनितिक झुकाव कांग्रेस से हट गया ..
लेकिन ये सोनिया जो अपने हर भाषण मे खुद को भारतीय बहू बताती है ये तेजी बच्चन जी के निधन पर नहीं गयी ... इतना ही नहीं तेजी बच्चन दो साल तक लीलावती अस्पताल मे भर्ती रही लेकिन ये नकली गाँधी परिवार का कोई भी सदस्य कभी भी उनका हाल चाल लेने नहीं गया ..

जबकि इस दौरान कई बार सोनिया , राहुल और प्रियंका मुंबई गए थे ..

जब तेजी बच्चन का निधन हुआ था तो बच्चन परिवार ही नहीं बल्कि पुरे देश को विश्वास था कि सोनिया गाँधी अपने उस माँ के निधन पर अवश्य जाएँगी जिसने उनका साथ बहुत ही कठिन परिस्थिति मे दिया था / यहाँ तक कि मुंबई पुलिस भी ये मानकर कि गाँधी परिवार तेजी जी के अंतिम संस्कार मे अवश्य आएगा , अपने इंतजाम मे जुट गयी ..फिर अंत मे पांच घंटे देर से उनका अंतिम संस्कार हुआ ..

फिर अमिताभ ने तेजी जी का अंतिम अरदास अमृतसर के स्वर्ण मंदिर मे रखा था ..[तेजी बच्चन सिख्ख थी ] फिर वहा भी गाँधी परिवार से कोई नहीं पंहुचा ..
सभी प्री-लॉन्च मेंबर जिन्होंने अपना प्रूफ अपलोड किया था, UNVERIFIED & CHEATERS को हटाने के बाद उनके वास्तविक $फेक्टर कि वजह से, उनके वाज्ज़ब में प्रोफिट का % की अधिकृत सूचना आने वाली है. यह % उनका ज़िन्दगी भर के लिए स्थाई होगा और वाज्ज़ब के प्रोफिट का यह % शेयर उनको और उनकी आने वाली पीढ़ियों तक भी हर महीने ज़िन्दगीभर आता रहेगा.
फेसबुक को प्रोफिट कमाने में 6साल लगे, अमेज़न को 10 साल... हालाँकि वाज्ज़ब को भी 5 साल लगेंगे पर, हमारे प्री-लॉन्च [Pre-launch जनवरी से शुरू हुआ था] मेंबर कितने खुश-किस्मत हैं, कि मात्र 6महीनो में ही वो प्रोफिट कमाना शुरू कर देंगे.
"बुधवार" का इंतजार कीजिये क्योंकि आपके परफेक्ट इन्टरनेट पर कुछ और खास आ रहा है. उस दिन सभी के लिए एक वेबिनार भी है.
अभी तक सिर्फ 10% प्री-लॉन्च मेंबर ही परफेक्ट इन्टरनेट पर जा रहे हैं. सभी प्री-लॉन्च मेंबर शुरुआत से ही शानदार प्रोफिट शेयरिंग पाना शुरू कर देंगे यदि, वो अपने सभी पहले लेवल के लोगों को रोजाना संपर्क करें [क्योंकि उन सबके इ-मेल आपके पास हैं] और उनको परफेक्ट इन्टरनेट को इस्तेमाल करने के बारे में बार बार बताएं.

Sunday, 10 June 2012

प्रिय वाज्ज़ब मेंबर, प्री-लॉन्च मेम्बरों के लिए "प्रोफिट-शेयरिंग" पाने के 3 तरीके होंगे, चेक, बैंक-वायर और वाज्ज़ब-डेबिट-कार्ड... ये आपके प्रोफाइल में दिखने ही वाले हैं, इसके बारे में एक वेबिनार भी होना है... प्रतीक्षा कीजिये



मंगलवार, 12 जून, भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे के वेबिनार में "पेमेंट" लेने की जानकारियों के लिए तैयार रहें./.....................