Monday, 4 June 2012

परफेक्ट इन्टरनेट

प्रिय मेंबर,

पेमेंट का दिन हर माह ही 15 तारीख ही तय है, इसका मतलब यह नहीं कि आपको पेमेंट मिलेगा ही.
इनकम पाने के लिए यह ज़रूरी है कि वाज्ज़ब को प्रोफिट आये, जब प्रोफिट आएगा तभी तो उसका आधा हमसभी प्री-लौंच मेम्बरों में बंटेगा.
यदि हम यह सोचें कि केवल मेंबर ही जोड़ें हों और होम-पेज को इस्तेमाल न करें तो पैसा मिलेगा, यह गलत सोच है.
आइये और देखिये कि निम्न तरीकों से कैसे हम अपने होम-पेज पर इन्टरनेट का ट्राफिक बढ़ा सकते हैं... जितना ज्यादा ट्राफिक , उतनी ज्यादा इनकम, वाज्ज़ब कि यानि हमारी:
कुछ भी सर्च करना हो परफेक्ट इन्टरनेट से ही कीजिये, न कि गूगल या किसी अन्य सर्च इंजन से. अगर आपको गूगल, फेसबुक, ट्विटर या कहीं पर भी जाना हो तो भी परफेक्ट इन्टरनेट से ही जाइये. फेसबुक और ट्विटर पर जाने के लिए तो परफेक्ट इन्टरनेट के दाहिने और नीचे कि तरफ इनके आइकन भी बने हुए हैं. दिन में जितनी बार भी यहाँ या कहीं और जाना हो, परफेक्ट इन्टरनेट से ही जाइये. इसीस तरह, दिन में जब भी जितनी बार भी आप अपना इ-मेल चैक करते हों, परफेक्ट इन्टरनेट से होते हुए वहां जाइये.
अगर आप अपने घर या ऑफिस में एक से ज्यादा कम्प्युटर इस्तेमाल करते हैं तो सभी पर परफेक्ट इन्टरनेट होम-पेज सेट कर दीजिये. अगर आपका साइबर कैफे है तो हरेक कम्प्युटर पर परफेक्ट इन्टरनेट सेट कीजिये. इस तरीके से भी कई नए लोग परफेक्ट इन्टरनेट के बारे में जानेंगे. इस बारे में आपसे पूछेंगे, आप उनको बताएँगे और अपना डील-फेक्टर बढ़ाएंगे.
अगर आप कम्प्युटर गेम्स खेलते हैं तो वो भी यहीं से खेलिए. माय प्रोफाइल में जाकर आप नया गेम भी सलेक्ट कर सकते हैं. विडियो देखना है तो यहीं से देखिये. यू-ट्यूब को अपने पसंदीदा लिंक में सेट कर दीजिये अगर यू-ट्यूब कि विडियो देखन आपको पसंद है.
न्यूज़ पढने के लिए भी परफेक्ट इन्टरनेट से ही जाइये. अगर इ-बे या अमेज़न से कुछ खरीदना है तो सीधे लिंक है न, अपने होम-पेज पर, यहीं से वहां जाइये. अगर हमारे 80% मेंबर भी ऐसा करना शुरू कर दें तो अगले महीने तक हमारी ट्राफिक रेंकिंग 100 के अन्दर आ जाएगी. सोचो, तब हमारे प्रोफिट कितना ज़बरदस्त होने वाला है !!!

No comments:

Post a Comment